Xiaomi SU7 स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी ले के आ रहे हैं अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

चाइनीज स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले माह फ़रवरी के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (WMC) बार्सिलोना में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रदापर्ण किया। और 28 मार्च 2024 को इसका लांच इवेंट रखा गया है जहाँ इसकी कीमत का भी खुलासा किया जायेगा।  यह विश्व की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे किसी स्मार्ट फ़ोन कंपनी द्वारा बनाया गया है। और यह कार टेस्ला कार की तरह पूर्णरूप से स्वचालित कार है। वैसे तो एप्पल नाम की अमरीकी कंपनी द्वारा ‘प्रोजेक्ट टाइटन’ नाम के फुल्ली औतोमतिवे एलेक्टिक कार प्रोजेक्ट के बारे में पिछले एक दसक से अफवाएं उड़ रही थी पर इस साल एप्पल नें इन कयासों पर विराम लगते हुए ‘प्रोजेक्ट टाइटन’ को अंततः कैंसिल कर दिया है। जिसका कारण बताया जा रहा है, की यह गाड़ी बनाना एक घाटे का सौदा साबित हो रहा था। शाओमी नें साल 2021 में इस कार की घोषणा की थी और सिर्फ तीन सालों में बनकर तैयार है इनकी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार। यह स्मार्ट फ़ोन कंपनी द्वारा निर्मित पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे कि नवनिर्मित शाओमी के ऑटोमोबाइल डिवीज़न बीजिंग शाओमी और बीजिंग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री होल्डिंग को.लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया गया है। जिसमें एक साल में 2,00000 गाड़ियाँ बनाने की छमता है। और भविष्य में साओमी का ऑटोमोबाइल सेक्टर में $10 बिलियन खर्च करने का इरादा है। अगर भारतीय परिपेक्ष मैं बात की जाये तो यह समय किसी भी विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए सबसे अनुकूल समय है क्यों की हाल ही में भारत सरकार नें टेस्ला और विन्फास्ट जैसी विदेशी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कम्पनीज की गुजारिस पर पूर्ण निर्मित ईवी गाड़ियों के निर्यात पर लगभग 85 प्रतिशत तक छूट दे रही है, जो कि विदेशी इलेक्रिक कार मेकर्स के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। और शायद जल्द ही भविष्य में यह गाड़ी भारत की सड़कों में दौड़ती हुई नजर आये। और अगले साल 2025 में शाओमी अपनी पहली एसयूवी गाड़ी निकलने वाले हैं।

पॉवर ट्रेन और स्पेसिफिकेशन 

शाओमी नें इस इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी में दो वैरिएंट निकले गए हैं SU7 जो की एक रियल व्हील ड्राइव सिंगल मोटर गाड़ी है। जो 668 किलोमीटर तक की दूरी एक फुल चार्ज में तय कर सकती है, जिसकी मैक्सिमम पॉवर है 299पीएस और मैक्सिमम टाैर्क 400 NM का है। जिसकी टॉप स्पीड 210 km/hr है, और जो 0 से 100 km/hr की स्पीड 5.28 सेकंड में पा लेती है। साथ ही इसका ब्रेकिंग डिस्टेंस है 100 से 0 km/hr 35.5 मीटर। और दूसरा वैरिएंट है SU7 मैक्स जो आती है पावरफुल डुअल मोटर और औलव्हील ड्राइव के साथ। जिसकी मैक्सिमम मोटर स्पीड 27200 आरपीएम की है और इस गाड़ी की मैक्सिमम पॉवर है 673पीएस है, जो कि इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नया रिकॉर्ड है। यह गाड़ी 838 NM का मैक्सिमम टाैर्क उत्पन्न करती है, इसकी टॉप स्पीड 265 km/hr है, और यह गाड़ी  0 से 100 km/hr की स्पीड सिर्फ 2.78 सेकंड में पा लेती है और साथ ही यह गाड़ी एक फुल चार्ज में 800किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और साथ ही इसका ब्रेकिंग डिस्टेंस है 100 से 0 km/hr 33.3 मीटर। और यह गाड़ी पूरी तरह से एक ड्राईवर रहित स्वचालित कार है। 

इस गाड़ी में तीन तरह के इंजन आते हैं।

V6: यह इंजन मैक्सिमम 299पीएस की पॉवर निकलता है जिसमें कि 220kW की बैटरी लगी है जिसका मैक्सिमम टाैर्क है 400NM.

V6s: यह इंजन मैक्सिमम 374पीएस की पॉवर निकलता है जिसमें कि 275kW की बैटरी लगी है,  जिसका मैक्सिमम टाैर्क है 500NM.

V8s: यह हाइपर इंजन मैक्सिमम 673पीएस की पॉवर निकलता है जिसमें कि 425kW की बैटरी लगी है,  जिसका मैक्सिमम टाैर्क है 635NM.

इसमें लगी है लिथियम फॉस्फेट बैटरी और इसमें है CTV इंटीग्रेटेड बैटरी टेक्नोलॉजी, 14 लेयर प्रोटेक्शन के साथ बैटरी की सेफ्टी के लिए इसमें है डुअल साइड वाटर कूलिंग सिस्टम जिसमें कि दोनों साइड्स से हीट बाहर निकलती है, और यह बैटरी BMS ASIL-D (औटोमेटिव सेफ्टी इंटेग्रिटी लेवल डी) सर्टिफाइड है। यह गाड़ी एक कटिंग एज टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है जैसे कि ऑटोनोमस ड्राईवर सिस्टम एडैप्टिव इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, अडैप्टिव BEV टेक, रोड मैपिंग फाउंडेशनल मॉडल, सुपर रेस ऑक्यूपेंसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी, गेम चंगिंग एंड टू एंड सेंसिंग एंड डिसिजन मेकिंग एआइ मॉडल जो कि रियल रोड कंडीशन में इसे एक बेहतर स्वचालित वाहन बनती है। इसके हार्डवेयर को चलते हैं दो 508 NVIDIA ड्राइव ओरिन डुअल NVIDIA चिप्स जो की बेहतरीन पर्दर्शन और रोड पे इसकी सटीक कर्यछमता को निश्चित करती है। इसके ऐआइ सटीकता को बरक़रार रखने के लिए इसमें आता है एक लीडार, 11 हाई डेफिनिशन कैमरा, 3 मिलीमीटर वेब रेडार और 12 अल्ट्रासोनिक रेडार्स लगाए गए हैं।

डिजाईन और इंटीरियर 

इसके डिजाईन की बात करें तो पहली नज़र में यह थोडा सा पोर्शे, टेस्ला और कुछ-कुछ मैक्लैरन से इंस्पायर्ड लगती है, और यह एक बहुत ही सुन्दर दिखने वाली सेडान कार है। जिसमें फ्रंट और बैक में mi की बैजिग मिल जाती है। इसमें है एक 5.35 स्क्वायर मीटर का ग्लास रूफ। इस गाड़ी का बॉडी स्ट्रक्चर बनाया गया है शाओमी के हाइपर डाई कास्टिंग टी9100 क्लस्टर द्वारा। शाओमी SU7 की लम्बाई है 4.997 मिलीमीटर, इसकी चौड़ाई है 1.963 मिलीमीटर, लम्बाई है 1.440 मिलीमीटर और इसका व्हीलबेस दिया गया है 300 मिलीमीटर। इसका वजन 1,980 से 2,205 किलोग्राम है। SU7 में आप 19 इंच और 20 इंच दो तरह के टायर चुन सकते हैं, जो कि इन दो 245/45 आर19 और 245/45 आर20 प्रोफाइल्स में आते हैं।

इसके इंटीरियर में आता है एक 16.1 इंच का 3के सेंट्रल कंसोल, जो कि हाइपर ओएस पे काम करता है, और इसमें लगा है स्नेपड्रैगन 8295 इन कार चिप। आपके कार में इंटर करते ही इसका सिस्टम सिर्फ 1.45 सेकंड में शुरु हो जाता है। और इस कार के बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आप अपने शाओमी स्मार्ट होम डिवाइसेज को सीमलेस कनेक्ट करके एक शाओमी इकोसिस्टम बना सकते हैं। और इसके साथ ही इसमें आता है स्मार्ट केबिन एडवांस कमांड एक 7.1 इंच रोटेटिंग डैशबोर्ड, 56 इंच का हेड अप डिस्प्ले (HUD)। 

Leave a Comment