Morris Garages इंडिया ने लांच कर दी है MG Comet EV फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

Morris Garages इंडिया ने लांच कर दी है MG Comet EV फ़ास्ट चार्जिंग के साथ। अब नयी MG Comet EV में पहले से आधे समय में आपकी गाड़ी फुल चार्ज हो जाएगी। MG Comet EV के दो नए वैरिएन्टस को कुछ नए एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ लांच किए गए हैं। पहले MG Comet EV में तीन वरिएन्टस Pace, Play, Plush नाम से आते थे जो कि अब Executive, Excite और Exclusive के नाम से आते हैं। यह एक सुन्दर दिखने वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जिसमे चार लोगों के बैठने की जगह है। और आज कल जिस प्रकार से फ्यूल के दाम आसमान छू रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर आपका छोटा परिवार है, और आपको सिटी ड्राइव के लिए कोई गाड़ी चाहिए तो ये गाड़ी आपके लिए एक प्रक्टिकल विकल्प हो सकती है।

चार्जिंग 

Morris Garages इंडिया की नयी फ़ास्ट चार्जिंग MG Comet EV Excite FC और Exclusive FC 7.4 kW AC चार्जर के साथ आती है,जो की एक सिंगल चार्ज में 230 km का सफ़र तय कर सकती है। इसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 2.8 घंटे, 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 2.5 घंटे और 0 से 100 फुल चार्ज होने में लगते हैं 3.5 घंटे।

पुरानी MG Comet EV जो अब Executive, Excite और Exclusive नाम से आती हैं उन में 3.3 kW AC का चार्जर आता है, यह भी एक सिंगल चार्ज में 230 km का सफ़र तय कर सकती है। फर्क है तो बस चार्जिंग मैं लगने वाले समय का और इस गाड़ी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 5.5 घंटे और फुल 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं।

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन 

मेन बैटरी एंड पॉवर ट्रेन : MG Comet EV 42 PS की मैक्सिमम पॉवर और 110 Nm का torque उत्पन्न करती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 17.3 kWh है, इसकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जो पानी और धूल प्रतिरोधी है, और इसमें आता है परमानेंट मोटर सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर, यह गाड़ी आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

डायमेंशन एंड चेस्सीस : MG Comet EV की लम्बाई है 2974 mm, इसकी चौड़ाई 1505 mm, और इसकी ऊँचाई 1640 mm है। इसका व्हीलबेस 2010 mm है, इसमें 145/70R12 प्रोफाइल के टायर्स आते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेकस आते हैं (सिर्फ Exclusive FC मैं ही फ्रंट एंड रियर डिस्क आते हैं) और ये इलेक्ट्रिक पॉवर ब्रेक के साथ आती है। और इसमें आता है इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग, जिसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है।

फीचर्स

Executive: इस मॉडल में मिलता है आपको स्टारलाइट ब्लैक इंटीरियर्स, और साथ में फुल डिजिटल क्लस्टर के साथ 17.78 cm एम्बेडेड LED स्क्रीन, साथ में इसमें आते हैं पॉवर एडजस्ट orvms और रिवर्स पार्किंग सेंसर। यह MG Comet EV का बेस मॉडल है और इस मॉडल की कीमत 6,98,800 रूपये (एक्स शोरूम ) रखी गयी है। इस मॉडल में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है।

Excite: इस मॉडल में मिलते हैं आपको स्पेस ग्रे इंटीरियर्स और इसमें आती है फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले और 26.04cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, i-smart टेक्नोलॉजी के साथ 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स। इस मॉडल की कीमत है 7,88,000 रूपये और इस मॉडल में भी फ़ास्ट चार्जिंग फीचर नहीं आता है।

Excite FC: इस मॉडल में मिलता है आपको AC फ़ास्ट चार्जिंग कैपैबिलिटी, इसमें भी फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले और 26.04cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, i-smart टेक्नोलॉजी के साथ 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स। और इस मॉडल की कीमत है 8,23,800 रूपये। Excite FC और Excite मॉडल्स में लगभग 36,000 रूपये का फर्क है, और दोनों मॉडल्स में फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा सारे फीचर सामान हैं, ये आपको तय करना है कि आपको फ़ास्ट चार्जिंग चाहिये या नहीं।

Exclusive: इसके इंटीरियर्स में स्पेस ग्रे इंटीरियर्स की फिनिश है और फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले और 26.04cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम डिजिटल की ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा  वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, i-smart टेक्नोलॉजी के साथ 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स हैं। इस मॉडल की कीमत है 8,78,000 रूपये। तथा इस model में  भी आपको फ़ास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है।

Exclusive FC:   इस मॉडल में आपको मिलेगा AC फ़ास्ट चार्जिंग कैपैबिलिटी के साथ स्पेस ग्रे इंटीरियर्स और इसमें भी फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले और 26.04cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम डिजिटल की ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, i-smart टेक्नोलॉजी के साथ 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स। और इस मॉडल की कीमत है 9,13,800 रूपये।

सेफ्टी  

इसमें आपको मिलते हैं डुअल फ्रंट एयर बैग्स,  ABS + EBD, हिल होल्ड कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, tpms, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक्स ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, 17 हॉट स्टम्पिंग पेनल्स स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिए।

Leave a Comment