VinFast automobile की होने वाली है भारतीय बाजार में एंट्री 

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बहुत ही तीजी से उभरता हुआ बाज़ार है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय ऑटो रिटेल सेल्स फ़रवरी में 14 प्रतिशत बढ़ी है, यही कारण है कि जो-जो ऑटोमोबाइल कम्पनीज भारत छोड के गयी थी वह आज वापसी करना चाहती है, फिर चाहे वो Ford हो Mitsubishi हो या Harley Davidson हो। क्यों कि इन सभी कम्पनीज को भी पता है कि भारतीय बाज़ार संभावनाओ से भरा है, यहाँ साल दर साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, साल 2020 कोरोना महामारी के बाद चिपसेट की कमी के कारण दुनियाभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट देखी गयी थी और इसका असर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ा था, पर जिस तरह से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट नें वापसी की है यह भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढती सम्भावनाओ को दर्शता है, यही देखते हुए Vietnamese ऑटोमेकर VinFast नें भारत में आने का फैसला किया, और दूसरी विदेशी ऑटोमोबाइल कम्पनी की गलतियों से सीख लेते हुए इस कंपनी ने पहले ही एक लोकल व्हीकल असेंबली प्लांट बनाना शुरु कर दिया है।

VinFast के बारे कुछ जानकारी

VinFast Auto Ltd. वियतनाम बेस्ड एक मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी है,इसकी पैरेंट कंपनी है Vingroup जो की वियतनाम की एक बहुत बड़ी प्राइवेट कांग्लोमरेट है जिसके संस्थापक हैं Pham Nhat Vuong, VinFast Auto Ltd. की स्थापना सन् 2017 में Haiphong नामक शहर में हुई थी और यह पहली वियतनाम की कार ब्रांड है जिसने वैश्विक बाज़ार में अपना प्रसार किया है, और पहली वियतनाम की कंपनी है जिसने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जैसे इलेक्ट्रिक कार्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाए हैं। Vietnam, Europe, Australia,और North America में अपना विस्तार करने के बाद ये आ रहे हैं भारत में जहाँ इन्होने साल 2024 की शुरुआत में ही तमिलनाडु गवर्नमेंट के साथ एक MOU sign कर लिया है और पिछले माह के अंत में इन्होने अपने तूतूकुड़ी के प्लांट के कंस्ट्रक्शन का श्री गणेश कर दिया है। और कुछ ही समय बाद यहाँ नयी EV गाडियों और बैटरी का उत्पादन शुरु हो जायेगा। जहाँ से भारत और साउथ ईस्ट एशिया के मार्किट के लिए गाड़ियों का उत्पादन किया जायेगा। और क्यों कि ये जगह पोर्ट्स के नजदीक है तो यहाँ से ग्लोबल मार्केट में गाड़ियाँ एक्सपोर्ट करना आसन रहेगा। 

VinFast प्लांट

VinFast इंडिया की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तूतूकुड़ी, तमिलनाडु में है। और यह प्लांट 400 एकड़ के छेत्रफल में  फैला है, जो कि State Industries Promotion Corporation of Tamil Nadu (SIPCOT) के अन्दर आता है। इस फैसिलिटी में गाड़ियाँ और उनकी बैटरी बनायीं जाएगी इस प्लांट की छमता साल में 1,50,000 गाड़ियाँ बनाने की है। और कंपनी का कहना है की वे इस प्लांट मैं लगभग 500 मिलियन (4165 करोड़ ) अगले 5 साल में  खर्च करेंगे। इस फैक्ट्री के माध्यम से लगभग 3000 से 3500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। और कंपनी का मकसद पूरे देश में अपना डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करना है। इस प्लांट के समुद्री पोर्ट के नजदीक होने के कारण ये प्लांट साउथ ईस्ट एशिया और अन्य जगहों के लिए भी यहाँ से गाड़ियाँ एक्सपोर्ट करेगा। हाल ही में VinFast नें अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV VF3 को भारत मैं रेजिस्टर किया है, इसकी कीमत 6.99 से 8.50लाख रूपये के बीच होने का अनुमान है।यह गाडी MG Comet EV का मार्केट बिगाड़ सकती है।

इम्पोर्ट ड्यूटी

मौजूदा समय में भारत में अगर इम्पोर्ट की गाड़ी की कीमत 40,000 USD (लगभग 33 लाख रूपये ) से अधिक है, तो इम्पोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत लगती है। और अगर इससे कम कीमत की गाडी है तो उसमें 60 प्रतिशत की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी कारण से VinFast और इसकी वैश्विक प्रतिद्वंदी Elon Musk की Tesla मोटर्स जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनती है, ये दोनों कम्पनीज चाहती हैं कि भारत अपनी इम्पोर्ट ड्यूटी कम करे जिससे इन्हें अपना कारोबार चलाने मे॑ आसानी हो। हालां कि यह प्रस्ताव अभी भारत सरकार के पास गया है, पर डोमेस्टिक EV ऑटोमेकर्स के विरोध के और लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण इस फैसले में विलंभ हो सकता है। 

Leave a Comment