THAR EARTH EDITION हुआ लांच

महिंद्रा ने THAR के अर्थ एडिशन को लांच कर दिया है। यह उन ग्राहकों के लिए ऐसी खबर होगी जो थार लेने की सोच रहे होंगे। नयी थार EARTH एडिशन में लांच करी गयी है। अपनी ऑफरोड फीचर्स के अलावा थार अपने लुक्स के लिए भी बहुत लोगो को पसंद है। इसका अंदाजा आप आज कल सड़क पर चल रहे थार गाड़ियों से लगा सकते है। हर कोई व्यक्ति ऑफरोड रस्ते पर जाना पसंद नहीं करते या उन्हें जरुरत नहीं होती है परन्तु अगर आप के पास ऐसी गाड़ी है जिससे आप कभी भी कही भी बिना संकोच के ले जा सकते है तो वह है अपने कमाये पैसे की कीमत। यही चीज है जो थार को एक एस्पिरशन कार भी बना देता है। हर कोई चाहता है की उसके पास थार हो चाहे वो ऑफरोड ट्रेवल करे या न करे। तो थार का अर्थ एडिशन थार के दीवाने के लिए स्पेशल हो गया क्यूकी यह स्पेशल लुक के साथ आती है। जो की इसे नार्मल थार से अलग खड़ा कर देता है।

डिज़ाइन और फीचर

अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसकी इंस्पिरेशन अपने प्रसिद्ध थार डेजर्ट से ली गयी है। इसमें डेजर्ट फुरी मैट कलर दिया गया है। इसके साइड प्रोफाइल में दरवाजो के समीप अर्थ और डेज़र्ट को मिला कर बने डिज़ाइन से मिलाकर एक बेहतरीन लुक दिया गया है। ये लाइन्स ऐसी दिखती है जैसे डेजर्ट और अर्थ आपस में मिल रहे हो। अगर इसके नेमटेग और ब्रांड के लोगो के बात करे तो यह नोइर डिज़ाइन से बनाया गया है।इसके इंटीरियर में मेड इन इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्लेट बायीं ओर दिया गया है जो इसके लुक्स को काफी रोचक बना देता है। इसके इंटीरियर का असेंट डेजर्ट थीम पर आधरित है। इसकी सीट को ड्यून लुक में दिया गया है। जिसमे थार का नाम भी लिखा है। दरवाजो पर थार सिग्नेचर बैज लगे हुए है। इसमें संडस्वेप्ट टायर दिए गए है। इसमें रेक्टेंगुलर डिज़ाइन टेल लाइट में दिया है जो इसे टाइमलेस बनता है। इसमें फोग लाइट के साथ लइडी डीरल भी दिया गए है। इसके गिलास पर टिंट करके दिया गया है जो सूरज की रौशनी के अंदर गर्मी नहीं होने देगा।

इंजन और परफॉरमेंस

थार के इस एडिशन में डीजल इंजन में mHawk 130 CRDe इंजन दिया गया है। जिसकी कैपेसिटी 2184 cm3 है जो मैक्स पावर 97 kW@3750 rpm देता है वही मैक्स टार्क 300 Nm@1600 -2800 देता है। इसमें 57 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जायेगा। इसके DEFT की 20 लीटर की कैपेसिटी होगी।

इसके पेट्रोल इंजन में mStallion 150 TGDi इंजन मिलेगा जो 1997 cm 3 की कैपेसिटी के साथ आता है। ये इंजन मैक्स पावर112 kW @5000 rpm पर देगा वही मैक्स टार्क 300 Nm@ 1250-3000 rpm (For AX Opt, LX MT); 320 Nm@ 1500-3000 rpm (LX AT) मिलेगा। इसमें भी 57 लीटर की फ्यूल टैंक मिलेगी।

इसके साथ ट्रांसमिशन में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AX opt के लिए ) ,6-स्पीड मैन्युअल / 6-स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ( LX के लिए ) मिलेंगे।

ड्राइविंग डायनामिक्स

अगर इसके ड्राइविंग डायनामिक्स की बात करे तो फ्रंट में इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन जो कि कोइल ओवर डैम्पर और स्टैबिलीज़र बार के साथ मिलेंगे वही रियर में मल्टीलिंक सॉलिड रियर एक्सल जो कोइल स्प्रिंग और स्टैबिलीज़र बार के साथ मिलेंगे। इसमें 303 mm के डिस्क ब्रेक फ्रंट में मिलेंगे तथा 282 mm के ड्रम ब्रेक रियर में मिलेंगे। अगर इसके ब्रेक स्पेसिफिकेशन की बात करे ये टैंडेम मास्टर सिलिंडर के साथ वैक्यूम असिस्टेड ड्यूल हाइड्रोलिक सर्किट के साथ आते है। इसमें टुबैलेस आल टेर्रेन टायर मिलेंगे।

वेरिएंट और प्राइस

अगर इसके प्राइस की बात करे तो LX P MT 4WD HT EARTH ED 1540000 रूपये से शुरू होगी बाकि वेरिएंट के प्राइस नीचे लिखे गए है

LX D MT 4WD HT EARTH ED -1615000 रूपये

LX P AT 4WD HT EARTH ED-1699800 रूपये

LX D AT 4WD HT EARTH ED-1760001 रूपये

Leave a Comment