Hyundai Creta 2024 नया फेसलिफ्ट और अपडेटेड मॉडल

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 2024 किआ सेल्टोज , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को देगी जबरदस्त टक्कर

Hyundai Creta

कॉन्पैक्ट एसयूवी स्पेस में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हुंडई ने  सेकंड जेनरेशन क्रेटा (Hyundai Creta) को मिडलाइफ अपडेट दिया है। यह एक फेस लिफ्टेड वर्जन है। सेकंड जेनरेशन क्रेटा जो की हुंडई काफी समय से बिकने वाली कारो  में से एक है हुंडई के भारत में बिकने वाले टॉप मॉडल में से एक है और ब्रांड की इमेज प्रीमियम कार मैन्युफैक्चरर के रूप में साबित करती है। इसी इमेज को बनाए रखने के लिए समय समय पर नए मॉडल और फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियों को अपडेट करते है।ये पहला फेसलिफ्ट इंडिया के मॉडल के लिए है जिसका अपडेटेड डिज़ाइन इंडिया के हिसाब से किया गया है जो कि बाहर के देशो मै उपलभ्ध मॉडल से अलग है। इस मॉडल को चौकोर ग्रिल्ल के साथ काफी मस्कुलर लुक दिया गया है।जिसके साथ फुल विड्थ लइडी डीआरल और कँनेटेड डीरल दिया गया है। अंदर के हिस्से मैं नया डैशबोर्ड जिसमे इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को डुअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के रूप मई दिया गया है। नए फीचर मैं 360 डिग्री कैमरा ,एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS ) जो लेवल 2  है। इसकी कीमत 11 लाख से शुरू की गई है। हुंडई इंडिया ने क्रेटा 2024 की बुकिंग और  डिलीवरी दोनों शुरू कर दी है।  

Hyundai Creta

डिजाइन और साइज की बात की जाए तो क्रेटा (Hyundai Creta) का साइज पुराने वर्जन के बराबर ही है परंतु 30 mm नए बंपर  के कारण लंबाई बढ़ गई है। ग्राउंड क्लेअरन्स 190 mm है।  फ्रंट और रेयर के डिजाइन को देखा’जाये तो नई क्रेटा  पुरानी क्रेटा से काफी अलग है। अपडेटेड क्रेटा 2024 को  फ्रंट में नयी  चौकोर रेडिएटर ग्रिल मिलती  है।  जो इसको एक मस्कुलर  रूप प्रदान करती है। इसमें हॉरिजोंटल लइडी पोजिशनिंग हेडलैंप लगे हुए हैं और साथ मै कँनेटेड डीआरल भी लगाये गए है। अगर साइड प्रोफाइल की बात करी जाए तो यह पुरानी क्रेटा के जैसी है जिसमे खास अंतर नहीं आया है। परंतु अगर पीछे से देखें इसको नया डिजाइन दिया गया है। जिसमें एल शेप की एलइडी दी गई है और इसके साथ में एलईडी लाइट बार भी दी गई है। इसको नए डिजाइन के बंपर भी मिले हैं। सिल्वर कलर की स्किड  प्लेट भी दी इसमें दी गयी है साथ मे  इसमें नई डायमंड कट एलॉय व्हील भी शामिल किया गया है। 

क्रेटा कार का साइज इस प्रकार से है। 

लं*चौ*ऊं*: 4330*1790*1635 mm 

व्हीलबेस: 2610 mm 

ग्राउंड क्लीयरेंस: 190 mm 

टर्निंग रेडियस: 5.3mm  

कर्ब वेट:1200 kg 

टायर्स : 205 / 65 R16 (D=405.6 mm) स्टील व्हील (E,EX)

           205 / 65 R16 (D=405.6 mm) स्टाइल व्हील (S)

          215 / 60 R17 (D=436.6 mm) अलॉय (S(O), SX, SX Tech, SX(O))

स्पेयर टायर :205 / 65 R16 (D=405.6 mm) स्टील (सारे ट्रिम मे ) 

Hyundai Creta

नई क्रेटा (Hyundai Creta) में पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट आती है। जिसमें 8 मोड है। इसकी फ्रंट सीट लेदर से सजी हुई है जो की वेंटीलेटेड  भी है। हेडरेस्ट मे दो मोड दिए गए हैं साथ में लेटेस्ट कुशन भी दिए गए हैं। इसमें एक बहुत ही खास फीचर  दिया गया है जो वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ जोआवाज खुल और बंद होगा। इसके साथ इसमें रीडिंग लैंप और पीछे की सीट पर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। इसमें एड्रेस का फीचर भी दिया गया है और अगर सिटी यूज़ फीचर की बात करें तो इसमें फॉलो एसिस्ट लेने , लेन डिपार्चर वार्निंग,अट्रैक्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलीजन अवोइडेन्स,ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर ,ड्राइवर अटेंशन मोनिटर  और काफी चीज़ दी गई है। अगर एयरबैग की बात करें। इसमें 6 बैंक दिए गए हैं। इसके चारों व्हील पर  डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें इएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे काफी फीचर्स दिया गए है। 

अगर इंजन पे ध्यान दे तो हाल ही हुंडई ने अपने सभी इंजंस को bs6 फेस2 मेंउपलब्ध करा  दिया  है। इसलिए इसमें भी भरोसेमंद पुराने इंजन का उपयोग किया गया है।  परंतु इसमें कुछ अंतर भी है। पहला इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर  पेट्रोल इंजन इसकी कोपा इंजन  फैमिली से है। दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल भी उपलब्ध  है साथ में सबसे खास इंजन 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल है जो की नई वरना मैं भी उपयोग में लाया है इससे पहले क्रेटा मे  1.4 का टर्बो इंजन था। अगर हम ट्रांसमिशन की बात करे तो  इसमें सिक्स स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और आईबीटी ट्रांसमिशन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। डीजल के साथ सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या 6 स्पीड मैनुअल दिया गया है। 1. 5 टर्बो पेट्रोल के साथ 7 स्पीड का डुअल क्लच ट्रांसमिशन को दिया गया है। क्रेटा  के तीन इंजन ऑप्शन में पहला इंजन है1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो 115 PS और 143. 8 Nm पावर और टॉर्क देता है। जिसके साथ सिक्स स्पीड मैनुअल या डीबीटी मिलेगी। दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 116  PS  और 250 Nm 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगा। तीसरा ऑप्शन 1. 5  लीटर टर्बो   पेट्रोल है जो 160 PS  और 253 Nm जिसके साथ 7 स्पीड़ डीसीटी  के साथ उपलब्ध होगा।  

अगर इंटीरियर की बात करें इसको पूरी तरह से बदल दिया गया है। वजह है नया डैशबोर्ड लेआउट जिसमे दो बड़ी डिजिटल स्क्रीन इसके इंटीरियर में चार चांद लगा देती है। ग्रे  एक्सेनट को काफी अच्छे तरीके से उपयोग मे लाया  गया है। जैसा की वरना के इंटीरियर मैं किया गया था और इसके साथ 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पैसेंजर साइड में भी कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें ड्यूल ग्रे कांबिनेशन दिया गया है। सीटो  को भी काफी अच्छे से बनाया गया है। जिसमे टू स्टेप एंगल एडजस्टमेंट दिया गया है। साथ में 40:60 का स्पिट भी दिया गया है। दो टाइप सी के पोर्ट पीछे दिए गए हैं। सबसे बेहतरीन  अपडेट है सन  लाइंट के लिए  पीछे के दरवाजे पर इसके ब्लाइंड्स काफी अच्छे हैं जिनके कारण धूप में गाड़ी गरम नहीं होगी। 

क्रेता 2024 की प्राइज 

1.5L Petrol

  • E – Rs 10,99,900  EX – Rs 12,17,700
  • S – Rs 13,39,200  S(O) – Rs 14,32,400
  • S(O) IVT – Rs 15,82,400 SX – Rs 15,26,900 
  • SX Tech – Rs 15,94,900  SX Tech IVT – Rs 17,44,900 
  • SX(O) – 17,23,800  SX(O) IVT – Rs 18,69,800

1.5L Diesel

  • E – Rs 12,44,900  EX – Rs 13,67,700
  • S – Rs 14,89,200  S(O) – Rs 15,82,400
  • S(O) AT – Rs 17,32,400 SX Tech – Rs 17,44,900
  • SX(O) – Rs 18,73,900  SX(O) AT – Rs 19,99,900

1.5L Turbo Petrol

  • SX(O) DCT – Rs 19,99,900

Leave a Comment