Honda NX500 हौंडा की दमदार एडवेंचर बाइक

honda nx 500
honda NX500

Honda NX500 होंडा की नई मोटरसाइकिल को HMSI ने अपनी एडवेंचर टूर बाइक के रूप मे लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 5.90 लाख रुपये है। इसको सीबीयू रूट के द्वारा इंडिया में लाया जाएगा जिसका मतलब इसको पुरे असेंबल्ड यूनिट को बाहर से लाया जायेगा । Honda NX500 को बिंग विंग डीलरशिप के द्वारा इंडिया में बेचा जाएगा। NX 500 की बुकिंग चालू हो चुकी है और डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है।

Honda NX500 डिजाइन डेलीक्रॉसओवर है इसका मतलब आप चाहे शहर में हो या किसी पहाड़ो की घूमती हुई सड़क पर हो या हाईवे की या कच्ची सड़क पर हो। NX 500 सब जगह को बेहतरीन से चलेगी। इसका डिजाइन बिल्कुल कंपैक्ट और एडवेंचर स्टाइल में किया गया है। जिसमें एलईडी हेडलाइट है साथ में टेल लाइट को भी अच्छे से डिजाइन किया गया है। जिससे यह काफी अच्छी दिखती है।

Honda NX500 की लेटेस्ट एडवेंचर बाइक में 5 इंच की कलरफुल टीएफटी स्क्रीन है। जिसमें ऑप्टिकल बॉन्डिंग से तेज धूप में भी साफ दिखाई देता है। जो साथ में कस्टमाइजेबल भी है। जिसे आप अलग-अलग प्रकार से उपयोग मे ला सकते हैं। साथ में इसमें बैकग्राउंड कलर सफेद काले और फोटो के साथ दिया गया है।

बाइक मे आईओएस और एंड्राइडस्मार्ट फोन कनेक्टिविटी दी गयी है। जो रोडसिंक के साथ काम करता है साथ में हेंडलबार पर नेविगेशन के साथ कॉल और म्यूजिक जो कि ब्लूटूथ हेडसेट सुविधा के साथ काम करता है की सुविधा है । इसमें शानदार इमरजेंसी स्टॉप सिगनल भी दिया गया है। जिससे कि पीछे आने वाली गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेकिंग का पता चल जाए अगर गाड़ी अधिक स्पीड मे है

होंडा NX 500 में 471 सीसी का इंजन है। जो की लिक्विड कूल्ड फॉर स्ट्रोक इनलाइन इंजन है। जो आपको आराम के साथ पावरफुल अहसास दिलायेगा। इसकी मोटर 35 KW की पावर 8600 rpm पर और 43 Nm का टार्क 6500 rpm पर देता है। इसके साथ एक सिलिक चेंजिंग स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

honda nx 500

इसका पावरफुल इंजन इसको लो रेंज से मिड रेंज में काफी अच्छा कंट्रोल देता है और सड़कों पर काफी मजबूती से पकड का एहसास दिलाता है। इसमें साथ में असिस्ट और स्लीपर क्लच की सुविधा भी है। जो आप को शिफ्टिंगऔर गियर चेंज में आसानी प्रदान करता है और ब्रेक करते समय डाऊन शिफ्ट में अच्छी परफॉरमेंस देता है। इसके साथ में होंडा सेलेक्टेबल टार्क कंट्रोल सिस्टम इसको आराम से चलने में मदद करता है।

इसकी बॉडी लाइटवेट है साथ में उसमें स्ट्रक्चरल रिगिडिटी भी काफी अच्छी है। दोनों को बनाये रखने मे स्टील डायमंड ट्यूब मेनफ्रेम का योगदान है। जो इन दोनों का बैलेंस बनाता है। इस बाइक में आगे 19 इंच की फ्रंट और 17 इंच के रियल ट्रेल पैटर्न के रिटेल टायर है। जो की एलॉय व्हील के साथ आते हैं। जो की 55 स्पोक यूनिट है।

सड़कों में आराम के लिए इसमें 41 mm के फ्रंट फोर्क और मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए 296 mm के फ्रंट डिस्क दिए गए हैं और पीछे के टायर पर 240 mm के रियर डिस्क दिया गए है। जो जो की डुएल चैनल ABS के साथ दिया गया है।

होंडा की इस बाइक को 5 लाख 90 हजार रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखा गया है। जो की तीन कलर के साथ दिया गया है। बाइक की बुकिंग बिग विन्ग डीलरशिप पर उपलब्ध है। जो कि पूरे देश में फरवरी 2024 से डिलीवरी चालू कर देगी।

हौंडा  बिग विंग गुरुग्राम की डीलरशिप के द्वारा पहली हौंडा nx 500 को अभिषेक मिश्रा जी को दी गयी है और उनको सुरक्षित और अडवेंचरउस राइड्स की सुभकामना भी दी गयी है।

Leave a Comment