Hero Xtreme 125R हीरो की नयी बाइक देगी tvs raider को टक्कर

हीरो मोटोकॉर्प ने 125 cc सेगमेंट मे अपना दबदबा हासिल करने के लिए Xtreme 125R को लांच कर दिया है। जिसकी बेस वेरिएंट कीमत 95,000 रूपये रखी गई है और एबीएस वेरिएंट 99,500 रुपये की रखी गई है।  इस बाइक को हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसके दो वेरिएंट Xtreme 125R IBS और Xtreme 125R ABS है जो की तीन कलर कोबाल्ट ब्लू ,फायरस्टोर्म रेड ,स्टैलियन ब्लैक मे उपलब्ध होंगे। एक्सट्रीम 125R  टीवीएस राइडर 125 ,बजाज एनएस 125 और होंडा एसपी 125 को टक्कर  देगी जो की इंडियन मार्केट में काफी मशहूर है और 125 cc के सेगमेंट में काफी मात्रा में बिकते है ।

आज कल जबसे इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स मार्किट में आए है तो ये मॉडल हलकी बाइक्स की सेल्स को प्रभावित कर रही है जिसके कारण 125 cc का सेगमेंट अब काफी सुन्दर और शानदार बाइक से भर गया है जो की अब बदलते हुए मार्किट तो दिखा रहा है। 125 cc का सेगमेंट बजट और स्टाइल दोने के बीच का बहुत अच्छा बैलेंस बनाता है। जहा पहले के समय में थोड़ा बहुत ही मॉडल इस सेगमेंट में एते थे वही अब इसमें काफी अचे मॉडल्स आ गये है। इसी माहौल को देखा कर अपनी सेल्स और छवी  को बनाने के लिए हीरो ने बहुत ही बेहतरीन बाइक को लॉन्च किया है जो की125 सीसी में सेगमेंट में काफी मशहूर होगी।

इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी रखा गया है। जिसमें एलईडी सेटअप हेडलैंप को आगे की तरफ काफी शार्प लुक के साथ दिया गया है और फ्यूल टैंक को भी मस्कुलर लुक के साथ दिया गया है। अगर इसके सीट्स की तरफ ध्यान दे इसमें दो पीस स्टेप्ड सीट दी गई है जो की एडवेंचर बाइक के जैसा अनुभव दिलाती है । इन सारी फीचर्स से हीरो ने बाइक के डिजाइन को काफी शानदार लुक देने की कोशिश करी है जिसमे की वो काफी सफल भी हुए है। 

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R के पावरहाउस की तरफ ध्यान दे तो। हीरो ने एक्सट्रीम 125 को 125 सीसी का एक सिलेंडर इंजन दिया है है। जो की हीरो के द्वारा बिलकुल नया है। यह इंजन 11.5 BHP  तथा 10.5Nm की पावर और टॉक उपलब्ध कराता है। जो की बाइक को काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ साथ अच्छी एवरेज देने का भी दावा करती है।अगर इसके ट्रांसमिशन की ओर ध्यान दे तो इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड का गियर बॉक्स उपलब्ध कराया गया है जो की कांस्टेंट मेस और वेट क्लच के साथ आता है।

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R के हैंडलिंग और राइडिंग कैसी होगी इसका पता इसके सस्पेंशन सेटअप से अंदाजा लगाया जा सकता है। सस्पेंशन को देखा जाए तो आगे की तरफ 37 mm के टेलीस्कोपपिक शोक सस्पेंशन दिए गए हैं और पीछे की तरफ शोका के मोनो शोक सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ में ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक उपलब्ध किया गया है जैसा की आम तौर पर नार्मल बाइक्स में दिया जाता है । पर इसमें एक खासबात ये भी है Hero Xtreme 125R में दोनों डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन दिया गया है। जो की सिंगल चैनल abs के साथ उपलभ्ध होगा । अपने ब्रैकिंग और सस्पेंशन सेटअप के साथ ये ग्राहकों को कैसी पसंद आती है अब तो आने वाला समय ही बताएगा। परन्तु यह बाइक बाजार में मौजूद इसके कंपीटीटर जैसे की टीवीएस राइडर ,125 बजाज पल्सर 125 ,होंडा एसपी 125 के साथ कैसी टक्कर लेती है यह देखने वाली बात होगी क्योकि हीरो बाइक सेगमेंट में सबसे बड़ी कम्पनी है जो की आज से नहीं बल्कि काफी समय से है जो इसको हमेशा से एक कदम आगे रखता है । अधिक जानकारी के लिए Hero Xtreme 125R पर जाये।

Leave a Comment