CRETA N LINE 11 मार्च को होगी लांच ,आया नया टीज़र

क्रेटा की धमाके दर लॉच के बाद हुंडई लेके आ रहा है CRETA N LINE क्या बन पायेगी टॉप सेलर

जो लोग हुंडई की क्रेटा के शौकीन है उनके लिए CRETA N LINE मार्किट में आने वाली है। क्रेता के इस वेरिएंट का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इसका अंदाजा आप इसकी 50 हजार प्रीबुकिंग के फिगर से लगा सकते है। अभी तक N LINE वेरिएंट I 20 और वेन्यू से साथ उपलभ्ध है। पर इस लॉच के साथ यह क्रेता के साथ भी उपलभ्ध हो जायेगा।

टीज़र हुआ सोशल मीडिया पर जारी

हुंडई इंडिया ने अपने X (ट्विटर) अकॉउंट पर ये जनकारी दे है जिसमे कुछ इमेज के शॉट अपलोड किये गए है।

हुंडई N LINE को डार्क ब्लू और मैट ग्रे के नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारेगा। N LINE के स्पेशल फीचर जो की रेड कलर का एसेंट इसके फ्रंट ,साइड और रियर हिस्सों पर उपलभ्ध होगा जो इसके लुक्स में चार चाँद लगा देगा। इसके हेडलैंप और डी र ल के लुक तो कोई अंतर नहीं होगा पर इसके ब्रेक कैलिपर पर रेड कलर उपलभ्ध होगा। साथ में हुंडई की N LINE क्रेटा को नए लुक के ग्रिल और बम्पर भी मिलेंगे जो इसके N LINE की एक्सक्लूसिव लुक को क्रेता के लुक से अलग कर देंगे। जैसा की बाकि के वेरिएंट में हुआ है। लेकिन यह सामने पर कैसे दिखती है क्या ये क्रेटा से ज्यादा सुन्दर होगी वो तो बाद में पता चलेगा और लोग इसे कैसे मानेगे इसके सेल्स फिगर इसको बता देंगे। लेकिन हुंडई के नए प्रोडक्ट के वेरिएंट का सवाल है ये वेरिएंट लोगो को बहुत पसंद आएगा क्योंकी लुक के मामले में हुंडई के टक्कर में कोई नहीं है।

अगर हम इसके पॉवरट्रेन या इंजन की बात करे तो इसमें 1 .5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 160 HP की पावर प्रोडूस करता है। इसके साथ 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन इसको अच्छी परफॉरमेंस देगा। इसके साथ 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी होगा। N LINE वेरिएंट के साथ अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम,अपडेटेड स्टीयरिंग और नए लुक का एग्जॉस्ट भी मिलेगा।

N LINE के इंटीरियर की बात करे तो इसमें स्पोर्टी ब्लैक थीम बेस्ड डिज़ाइन का उपयोग होगा। रेड एसेंट कलर जो की इसमें एक्सटीरियर में भी उपयोग हुआ है इंटीरियर में भी एसेंट के रूप में उपयोग में लाया जायेगा।अगर इसके सीट की तरफ ध्यान दे तो इसमें भी रेड स्टिचिंग दे जाएगी जो इसको बेहतरीन लुक देगा और इसके सीट्स को बाकि वेरिएंट से अलग लुक प्रदान करेगा। न लाइन का लोगो भी इसके सीट पर मिलेगा जैसे की और मॉडल में भी मिलता है। इसमें तीन स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जिसके साथ में कनेक्टिविटी के फीचर उपलभ्ध होंगे साथ में एल्युमीनियम के रेस पेडल भी मिलेंगे। इसमें नार्मल गियर शिफ्टर के बाजी बड़े साइज का गियर शिफ्टर उपलभ्ध होगा। इसमें जितने भी फीचर इंटीरियर में होंगे वो क्रेटा के लेवल के होंगे या उससे ऊपर के फीचर्स के साथ मिलेंगे।

क्रेटा N LINE की कीमत

जहा तक कीमत की बात है हुंडई न लाइन इसके क्रेता के स्टैण्डर्ड मॉडल से करीबन एक लाख से अधिक होगी। अगर मार्किट में उपलभ्ध क्रेता के SX(O) और SX(O) DT की कीमत पे ध्यान दे तो ये 20 लाख के करीबन उपलब्ध है तो इसके हिसाब से हुंडई न लाइन वेरिएंट की कीमत 21 लाख से अधिक रखेगी। इसके तो डिरेक्ट राइवल कोई नहीं है परन्तु Kia Seltos X Line और Skoda Kushaq Monte Carlo के वेरिएंट स ेटककर होगी।

Leave a Comment