Creta N Line आ गयी है, एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक्स के साथ

Hyundai इंडिया की Creta N Line आ गयी है, एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक्स के साथ इस गाड़ी का एक्सटीरियर यह गाड़ी Creta फेसलिफ्ट का एक स्पोर्टी वर्जन है। एक्सटीरियर और इंटीरियर मैं आपको N Line की बैजिंग मिल जाती है। इसका इंटीरियर औल ब्लैक और रेड इन्सर्ट के साथ आती है Creta के बम्पर और फ्रंट ग्रिल में बदलाव करके इसे और स्पोर्टी लुक दिया गया है और बम्पर में भी रेड इन्सर्ट इसके लुक को चार चाँद लगा देते हैं, इसके फ्रंट ग्रिल साइड फेन्डर्स में स्टीयरिंग में गियर नॉब मैं सीट्स में और रियर बम्पर में हर जगह N Line बैजिंग दिख जाती है। इसमें आते है 18 इंच के एलॉय व्हील्स और साथ में रेड फ्रंट और रियर क्लिपर और इसके व्हील के सेंटर मैं N बैजिंग दी गयी है जो N लाइन को बाकी गाड़ियों से यूनिक लुक देता है। Hyundai के N Line सेगमेंट में i20 N Line और Venue N Line के बाद सेगमेंट तीसरी गाडी है और कयास लगाया जा रहा है कि भविष्य में Verna N Line भी देखने को मिलेगी। अब विस्तार से इस गाड़ी के बारे में बात करते हैं।

एक्सटीरियर 

इसके फ्रंट में आता है क्वाड बीम एलईडी हेड लैम्प्स सेटअप और एलईडी पोजिशनिंग लैंप डीआरएल्स के साथ, पर इसमें फौग लैम्प्स नहीं आते हैं। साथ में आते हैं स्पोर्टी ब्लैक रेडियेटर ग्रिल और उसमें N Line की बैजिंग। पड्ल लैंप वेलकम फंक्शन के साथ, स्पोर्टी टेलगेट स्पौइलर शार्क फ़िन् ऐन्टेना के साथ, 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स और रेड क्लिपर। ट्विन टिप मफलर एक्जौस्ट फ्रंट और रियर बम्पर रेड इन्सर्ट्स के साथ रियर एंड फ्रंट पार्किंग सेंसर रिवर्स पार्किंग कैमरा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑटो फोल्ड आउटसाइड मिरर 

इंटीरियर

Hyundai इंडिया की Creta N Line interiar

इसका स्पोर्टी डार्क इंटीरियर्स विद रेड इन्सर्ट और रेड एम्बिएंट लाइटनिंग इसके केबिन को एक शानदार प्रीमियम लुक देता है साथ ही इसके स्टीयरिंग व्हील गियर नौब और सीट्स पे N लाइन की बैजिंग और रेड स्टिचिंग मिल जाती है। साथ ही मिलते हैं फ्रंट रो वैन्टिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, कोल्ड ग्लब बॉक्स,  इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, एडजस्टेबल इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर sos बटन के साथ, चाइल्ड सीट एंकर (ISOFIX), 60:40 स्प्लिट रियर सीट फोल्डेबल रियर सीट, 2 स्टेप रियर रेक्लिांइनिंग सीट, वोइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन आटोमेटिक टेम्परेचर कण्ट्रोल, स्मार्टफ़ोन वायरलेस चार्जर, ड्राइव मोड सेलेक्ट (ईको, नार्मल, स्पोर्ट ), ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोड्स (स्नो, मड, सैंड), पैडल शिफ्टर, क्रूज कण्ट्रोल मोटर ड्रिवन पॉवर स्टीयरिंग टिल्ट और टेलीस्कोपिक फंक्शन के साथ। 10.25 इंच एन्फोटेन्मेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, डिजिटल क्लस्टर बोस प्रीमियम 8 स्पीकर सिस्टम। स्मार्ट की विद पुश बटन स्टार्ट।

परफॉरमेंस 

N Line में आता है 1.5L टर्बोचार्जड Gdi पेट्रोल इंजन जो कि 7 स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6 स्पीड एमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन) जो की 5500 आरपीएम पे 160ps मैक्सिमम पॉवर निकालता है और 1500-3500 आरपीएम पे 253 Nm मैक्सिमम टौर्क निकालता है। इसमें दो मॉडल N8 और N10 नाम से आते हैं। डीसीटी वैरिएंट में आपको पैडल सिफ्टर और ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोड्स (स्नो, मड, सैंड)ट्रक मिल जाते हैं। Creta N Line के N8 की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) रूपये 16.82 लाख है और ये कीमत रूपये 18.47 लाख तक जाती है। वहीं N10 की कीमत रूपये 19.34 लाख से लेकर रूपये 20.45 लाख तक जाती है।

सेफ्टी फ़ीर्चस

सेफ्टी के तौर पे आपको इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राईवर रियर व्यू मिरर, पार्किंग असिस्ट, डुअल कैमरा डैशकैम, 360॰ व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक एंड ऑटो होल्ड, ड्राईवर एंकर प्रीटेनसीओनर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक, इम्पैक्ट सेंसरिग ऑटो डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर( सभी सीट्स), ड्राईवर पॉवर विंडो ऑटो उप डाउन सेफ्टी के साथ, इंजन इम्मोबिलाइज़र, बर्गलर अलार्म,  सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाईट अईआरवीऍम, आटोमेटिक हेडलैंप, रियर डिफोगर विद टाइमर, ड्राईवर रियर व्यू मॉनिटर, हुंडई स्मार्ट सेंस ऐडास (एडवांस डाइवर असिस्टेंट सिस्टम) जिसके अंतर्गत आते हैं फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंगअसिस्ट जैसे कुछ फ़ीर्चस।

Leave a Comment